माँ ज्वाला देवी की आरती
ओम जय ज्वाला माई, मैया जय ज्वाला माई।
कष्ट हरण तेरा अर्चन, सुमिरन सुख दाई।
ओम जय ज्वाला माई ...
मैया जय ज्वाला माई, मैया जय ज्वाला माई।
कष्ट हरण तेरा अर्चन, सुमिरन सुख दाई।
ओम जय ज्वाला माई ...
अटल अखंड तेरी ज्योति, युग युग से ही जागे।
ऋषि मुनि सुर नर सबको, बड़ी प्यारी मां लागे।
ओम जय ज्वाला माई ...
पार्वती रूप शिव शक्ति, तू ही मां अंबे।
पूजे तुम्हें त्रिभुवन के, देवता जगदंबे।
ओम जय ज्वाला माई ...
लाखों सूरज फीके ज्योति तेरी आगे।
तेरे चिंतन से मां भव का भय भागे।
ओम जय ज्वाला माई ...
चरण शरण में चल के जो तेरे द्वारे आए।
खाली कभी ना जाए, वांछित फल पाए।
ओम जय ज्वाला माई ...
दुर्गति नाशक चंडिका, तू दानव दलनी।
दीन हीन की रक्षक तू ही सुख करनी।
ओम जय ज्वाला माई ...
आठों सिद्धियां तेरे द्वार भरे पानी।
दान मां तुझसे लेते बड़े बड़े महादानी।
ओम जय ज्वाला माई ...
चरण कमल तेरी धोकर, ध्यानु ने रस था पिया।
तेरी धुन में खोकर, शीश तेरे भेंट किया।
ओम जय ज्वाला माई ...
भक्तों के काज असंभव, संभव तू करती।
सुख रत्नों से सबकी झोलियां तू भरती।
ओम जय ज्वाला माई ...
धूप दीप पुष्पों से होए तेरा अभिषेक।
तेरे दर रंक को राजा बनते हुए देखा।
ओम जय ज्वाला माई ...
अष्ट भुजी सिंह वाहिनी, तू मां रुद्राणी।
धन वैभव यश देना हमको महारानी।
ओम जय ज्वाला माई ...
ज्योति बुझाने आए, राजे अभिमानी।
हार गए वो तुमसे, मूढ़ मति अज्ञानी।
ओम जय ज्वाला माई ...
माई ज्वाला तेरी आरती श्रद्धा से जो गाए।
वो निर्दोष उपासक, भव से तर जाए।
ओम जय ज्वाला माई ...
ओम जय ज्वाला माई, मैया जय ज्वाला माई।
कष्ट हरण तेरा अर्चन, सुमिरन सुखदाई।
ओम जय ज्वाला माई ...