VividhGyan Logo

श्री गोपाल चालीसा

ऑडियो सुनने के लिए चलाएँ

।। दोहा ।।
श्री राधापद कमल रज,
सिर धरि यमुना कूल ।
वरनो चालीसा सरस,
सकल सुमंगल मूल ॥

।। चौपाई ।।
जय जय पुराण ब्रह्म बिहारी,
दुष्ट दलन लीला अवतारी ।

जो कोई तुम्हारी लीला गावे,
बिन श्रम सकल पदार्थ पावे ।

श्री वसुदेव देवकी माता,
प्रकट भये संग हलधर भ्राता ।

मथुरा सों प्रभु गोकुल आये,
नंद भवन में बजत बधाये ।

जो विष देना पूतना आयी,
सो मुक्ति दई धामा पठाई ।

तृणावर्त राक्षस संहार्यो,
पग बढ़ाय सकटासुर मार्यो ।

खेला खेला में माटी खाई,
मुख में सब जग दियो दिखाई ।

गोपीना घर घर माखन खायो,
जसुमति बाल केलि सुख पायो ।

उखला सों निज अंग बंधाई,
यमलाअर्जुन जड़ योनि छुड़ाई ।

बका असुर की चोंच विदारी,
विकट अघासुर दियो संहारी ।

ब्रह्मा बालक वत्स चुराये,
मोहन को मोहन हित आये ।

बाल वत्स सब बने मुरारी,
ब्रह्मा विनय करी तब भारी ।

काली नाग नाथी भगवाना,
दवानल को किन्हों पाना ।

सखाना संग खेलत सुख पायो,
श्रीदामा निज कंध चढ़ायो ।

चिर हरण करी सिखा सिखाई,
नख पर गिरवर लियो उठाई ।

दरश यज्ञ पत्नीना को दिन्हों,
राधा प्रेम सुधा सुख लिन्हों ।

नंदहिं वरुण लोक सो लाये,
ग्वालन को निज लोक दिखाये ।

शरद चन्द्र लखि वेणु बजायी,
अति सुख दिन्हों रास रचायी ।

अजगर सो पितु चरण छुड़ायो,
शंखचूड़ा को मूड़ गिरायो ।

हने अरिष्ट सुरा अरु केशी,
व्योमासुर मार्यो छल वेशी ।

व्याकुल व्रज तजी मथुरा आये,
मारि कंस यदुवंश बसाये ।

माता पिता की बंदी छुड़ाई,
सांदीपनी गृह विद्या पाई ।

पुनि पठायौ व्रज उधौ ज्ञानी,
प्रेम देखी सुधि सकल भुलानी ।

किन्ही कुबरी सुंदर नारी,
हरि लाये रुक्मिणी सुकुमारी ।

भौमासुर हणि भक्त छुड़ाये,
सुराना जीती सुरतरु महि लाये ।

दंतवक्र शिशुपाल संहारे,
खग मृग नृग अरु वधिक उधारे ।

दीन सुदामा धनपति किन्हों,
पार्थ रथ सारथी यश लिन्हों ।

गीता ज्ञान सिखावना हारे,
अर्जुन मोह मिटावना हारे ।

केला भक्त विदुर घर पायो,
युद्ध महाभारत रचवायो ।

द्रुपद सुता को चिर बढ़ायो,
गर्भ परीक्षित जरता बचायो ।

कच्छ मच्छ वाराह अहिषा,
वामन कल्कि बुद्धि मुनीषा ।

हवाई नृसिंह प्रहलाद उबर्यो,
राम रूप धरि रावण मार्यो ।

जय मधु कैटभ दैत्य हनैया,
अंबरीश प्रिय चक्र धरैया ।

व्याध अजामिल दिन्हें तारी,
शबरी अरु गणिका सी नारी ।

गरुडासना गज फंदा निकंदन,
देहु दरश ध्रुव नयनानंदन ।

देहु शुद्ध संतान कर संग,
बढ़ाई प्रेम भक्ति रस रंग ।

देहु दिव्य वृंदावन वासा,
छूटे मृग तृष्णा जग आशा ।

तुम्हारो ध्यान धरता शिव नारदा,
शुका सनकादिका ब्राह्मण विशारदा ।

जय जय राधारमण कृपाला,
हरण सकल संकट भ्रम जाला ।

बिनसैं विघ्न रोग दुःख भारी,
जो सुमिरै जगपति गिरधारी ।

जो सत बार पढ़ाई चालीसा,
देही सकल वांछित फल शीशा ।

।। छंद ।।
गोपाल चालीसा पढ़ाई नीता,
नेम सों चित्त लावी ।
सो दिव्य तन धरि अंत महाना,
गोलोक धामा सिधावई ।

संसार सुख संपत्ति सकला,
जो भक्तजना सन महान चाहें ।
जयरामदेव सदैव सो,
गुरुदेव दया सों लहें ।

।। दोहा ।।
प्रणत पाल अशरण शरण,
करुणा सिंधु व्रजेश ।
चालीसा के संग मोही,
अपनावहु प्रनेश ॥

श्री गोपाल चालीसा के बारे में

श्री गोपाल चालीसा 40 पदों का भक्ति गीत है जो भगवान गोपाल को समर्पित है, जो भगवान कृष्ण के बाल रूप हैं और गोकुल के रक्षक तथा दिव्य प्रेम और आनंद के प्रतीक माने जाते हैं। यह चालीसा उनकी लीलाओं, दिव्य कार्यों और रक्षा व सुख के लिए आशीर्वाद का गुणगान करती है।

अर्थ

चालीसा में भगवान गोपाल के दिव्य गुणों, भक्तों के रक्षक के रूप में उनकी भूमिका और उनकी आनंदमय लीलाओं का वर्णन है। यह भक्ति, श्रद्धा को प्रेरित करती है और भय निवारण, इच्छापूर्ति व समग्र कल्याण के लिए उनके आशीर्वाद की कामना करती है।

लाभ

  • शांति, आनंद और आध्यात्मिक उत्थान लाता है
  • भय और नकारात्मक प्रभाव दूर करता है
  • इच्छाएं पूरी करता है और समृद्धि देता है
  • भक्तों को हानि और बुराई से बचाता है
  • श्रद्धा, भक्ति और मानसिक स्पष्टता बढ़ाता है
  • परिवार में सौहार्द और खुशहाली लाता है
  • प्रेम, करुणा और दृढ़ता को प्रेरित करता है

महत्व

श्री गोपाल चालीसा का पाठ अक्सर भक्तों द्वारा भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप के आशीर्वाद, सुख, सुरक्षा और मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है। यह भक्तिपूर्ण अनुष्ठानों में विशेष रूप से लोकप्रिय है, खासकर कृष्ण और राधा को समर्पित भक्तों के बीच।

भाषा बदलें: