श्री बाल कृष्ण की कीजें
आर्ती बाल कृष्ण की कीजें,
अपना जन्म सफल कर लीजें ॥
श्री यशोदा का परम दुलारा,
बाबा के आँखियाँ का तारा।
गोपियाँ के प्राणों से प्यारा,
इन पे प्राण न्योछावर कीजें॥
॥ आर्ती बाल कृष्ण की कीजें...॥
बलदाऊ के छोटे भाईया,
कानुआ कहि कहि बोले मइया।
परम मुदित मन लेंत बालैया,
ये छवि नैनों में भर लीजें॥
॥ आर्ती बाल कृष्ण की कीजें...॥
श्री राधावर कुंवर कनहिया,
ब्रज जन को नवनीत खवइया।
देखत ही मन लैत चुरइया,
अपनो सर्वास इनको दीजें॥
॥ आर्ती बाल कृष्ण की कीजें...॥
टोटाली बोलन मधुर सुहावे,
सखान संग खेलत सुख पावे।
सोई सुकाती जो इनको ध्यानवे,
अब इनको अपना कर लीजें॥
॥ आर्ती बाल कृष्ण की कीजें...॥
आर्ती बाल कृष्ण की कीजें,
अपना जन्म सफल कर लीजें॥
भाषा बदलें: